Coal India Recruitment 2021: कोल इंडिया लिमिटेड में बीटेक, एमटेक के लिए 500 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार माइनिंग(Mining), इलेक्ट्रिकल(Electrical), मैकेनिकल (Mechanical), सिविल, इंड्रस्टियल इंजीनियरिंग एंड ज्योलॉजी सेक्शन(Civil, Industrial Engineering and Geology) के लिए ट्रेनिंग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके तहत कुल 588 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का गेट परीक्षा में क्वालिफाई होना चाहिए। गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर आवेदकों का सेलेक्शन किया जाएगा।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी कि 10 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुकी है और शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर की रात 12 बजे तक है। मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Coalindia.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर करियर विद सीआईएल लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद कोल इंडिया में जॉब्स पर क्लिक करें। इसके बाद सभी विवरण भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद फीस का भुगतान करें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग सेक्शन के लिए मेनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर न्यूनतम योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को बीई/बीटेक/बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं Geology विषय के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम एमएससी की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा एमटेक Geology या एप्लाइड भूविज्ञान में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं प्रत्येक उम्मीदवार ध्यान दें कि केवल एक पद के लिए ही भर सकेगा। आवेदक ध्यान दें कि इंजीनियरिंग में GATE 2021 का स्कोर अनिवार्य है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
ये होगी फीस: सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन के रूप में जीएसटी सहित 1180 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।