Chandauli News: गैंगस्टर के घर दबिश देने गई पुलिस, पिटाई के बाद बेटी की मौत! SHO सस्पेंड, FIR के आदेश
Chandauli Police News: यूपी में एक बार फिर पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी है. चंदौली (Chandauli) में हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गैंगस्टर कन्हैया यादव (Kanhaiya Yadav) के घर दबिश देने गई पुलिस पर अपराधी की बेटियों को पीटने का बड़ा आरोप लग रहा है. जिसमें एक बेटी की मौत भी हो गई. हालांकि मामला वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद सामने आया है. जिसके बाद आरोपी पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं सैयद राजा थाने के प्रभारी आरोपी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
क्या है मामला?
जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि दोनों लड़कियां यूपी पुलिस के जुल्म का शिकार हुईं हैं. मामला चंदौली के मनराजपुर गांव का है. आरोप है कि दबिश देने गई पुलिस ने कथित गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटियों को बुरी तरह पीटा. पुलिस की मारपीट से कन्हैया यादव की एक बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मामले की सूचना लगते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.