CBSE और ISC रिजल्ट में देरी के कारण नेशनल पीजी कॉलेज में आवेदन की डेट बढ़ी
नेशनल पीजी कॉलेज में दाखिले की तारीख बढ़ा दी गई है। कॉलेज प्रशासन 21 जुलाई तक आवेदन लेगा। इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई और आईएससी के परीक्षा परिणाम न आ
नेशनल पीजी कॉलेज में दाखिले की तारीख बढ़ा दी गई है। कॉलेज प्रशासन 21 जुलाई तक आवेदन लेगा। इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई और आईएससी के परीक्षा परिणाम न आने की वजह से आवेदन तिथि को आगे बढ़ाया है।
उन्होंने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 27, 28 व 29 जुलाई को होगी। छात्र बिना किसी विलम्ब शुल्क के 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा फार्म तभी पूर्ण माना जाएगा जब वह परीक्षा फार्म में अपनी अंकतालिका अपलोड करेंगे।
डॉ देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रवेश समिति की बैठक हुई। छात्रों की परेशानी को देखते हुए आवेदन तिथि व प्रवेश परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले बीए, बीएससी गणित की संभावित परीक्षा तिथि छह जुलाई, बीकॉम, बीएससी बायोग्रुप की सात जुलाई और बीसीए, बीवॉक, बीकॉम आनर्स, बीबीए एमएस, बीजेएमसी, बीबीए आठ जुलाई थी।