CBI की टीम से बचने के लिए छत से फेंका रुपयों से भरा बैग, CCTV में कैद हुआ पूरा वाकया
सीबीआई की टीम जब घर पहुची तो अफसर की पत्नी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, और छत से कैश से भरा एक बैग पार्किंग में फेंका.
नई दिल्ली:
सीबीआई ने हाल ही में गुजरात के राजकोट में DGFT डायरेक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड के ज्वाइंट अफसर जावरी माल बिश्नोई को 5 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले के गिरफ्तार किया था. शनिवार को सीबीआई की टीम जब राजकोट में इनके दफ्तर और घर पर रेड्स करने गई तो इन्होंने सीबीआई अफसरों को धक्का देकर चौथी मंजिल की खिड़की से कूदकर सुसाइड कर लिया था.
इस मामले में अब घर और दफ्तर से सीबीआई ने छापेमारी करके 1 करोड़ रुपए बरामद किए हैं. सीबीआई की टीम जब घर पहुची तो अफसर की पत्नी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, और छत से कैश से भरा एक बैग पार्किंग में फेंका जो इसके भतीजे ने उठाया ऐसा ही एक कैश का बैग पड़ोस के घर मे भेजा. पैसे छत से फैंकने का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीबीआई ने दोनों बैग से तकरीबन 1 करोड़ रुपए बरामद करके जांच आगे बढ़ा दी है.