Bulldozer Action: दिल्ली के शाहीन बाग में बुलडोजर का खौफ! खुद बोरिया बिस्तर समेट रहे लोग
Shaheen Bagh Bulldozer Action: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर एक्शन के डर से लोगों ने खुद से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. लोगों ने MCD की कार्रवाई के डर से खुद से ही सड़कों पर से अवैध कब्जा हटाना शुरू कर दिया है.
Shaheen Bagh Bulldozer Action: राजधानी दिल्ली में इन दिनों MCD अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन चला रही है. इसे लेकर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लोगों में खलबची मची हुई है. बुलडोजर के डर से शाहीन बाग इलाके में लोगों ने खुद से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. लोगों ने MCD की कार्रवाई के डर से खुद से ही सड़कों पर से अवैध कब्जा हटाना शुरू कर दिया है.
शाहीन बाग इलाके में कई इमारतों चिन्हित
बता दें कि साउथ दिल्ली MCD ने शाहीन बाग जामिया नगर इलाके में अवैध रूप से कब्जे वाली कई इमारतों को चिन्हित कर रखा है. इसे लेकर इलाके में अफरातफरी मच गई है. MCD की बुलडोजर पहुंचने से पहले ही इस इलाके से लोगों ने अवैध कब्जे खाली करने शुरू कर दिए हैं.
कल हो सकती है बुलडोजर कार्रवाई
इस बीच खबर आई कि SDMC का सर्वे दस्ता शाहीन बाग नहीं पहुंचा. SDMC सर्वे दस्ता शाहीन बाग के नजदीक के सरिता विहार वार्ड पहुंचा. इलाके के मेयर नेबताया कि चिन्हित जगहों पर कल से बुलडोजर चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि SDMC का इंस्पेक्शन खत्म हो गया है. डेमोलिशन की कार्रवाई से ये सर्वे हुआ.
शाहीन बाग के अलावा ओखला में भी होगा बुलडोजर एक्शन
एमसीडी ने इस बार शाहीन बाग के साथ-साथ ओखला के कई इलाकों को चुना है. बताया जाता है कि यहां अतिक्रमण की समस्या है. इन इलाकों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हुआ है. इसलिए इनके खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा.
दिल्ली के जहांगीरपुरी का बुलडोजर एक्शन चर्चा में
गौरलतब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर एक यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में पुलिसवाले और कई आम नागरिक घायल हुए थे. इसके बाद जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चला था.