Breaking News LIVE : कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर 5 नामों की सिफारिश की
कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर 5 नामों की सिफारिश की
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों के नामों की केंद्र से सिफारिश की है. कॉलेजियम के सदस्यों में शीर्ष न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश यूयू ललित और ए एम खानविलकर शामिल हैं.
नवनीत राणा को थाने लेकर पहुंची मुंबई पुलिस
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को खार पुलिस स्टेशन लाया गया है. इस दौरान नवनीत राणा ने बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद की गुहार लगाई है.
Hanuman Chalisa Controversy: अमरावती से सांसद नवनीत राणा के आवास पर पहुंची मुंबई पुलिस
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर जारी विवाद के बीच मुंबई के खार इलाके में स्थित अमरावती से सांसद नवनीत राणा के आवास पर मुंबई पुलिस पहुंची है.
सीवेज कर्मियों की मौत को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव को मानवाधिकार आयोग का नोटिस
एनएचआरसी ने हरियाणा के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर हिसार जिले में एक सीवेज टैंक की सफाई के दौरान चार सफाई कर्मियों की मौत के मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि यह घटना इंगित करती है कि सुरक्षा उपकरणों के बिना सेप्टिक टैंक की सफाई का काम जारी है.
अलवर मंदिर विवाद पर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जनता से माफी मांगे सरकार
अलवर मंदिर विवाद पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजस्थान सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए और भाजपा को भी माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वहां (राजगढ़, अलवर) नगर पालिका बोर्ड में भाजपा का बहुमत है और कांग्रेस सरकार ने भी प्राचीन मंदिर टूटने दिया इसलिए दोनों बराबर जिम्मेदार है.
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा बोलीं- मातोश्री के बाहर नहीं पढ़ेंगे हनुमान चालीसा, मकसद पूरा
अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया. हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए, परन्तु जो हनुमान चालीसा हम करने वाले थे, वो कई भक्त वहां मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं. कहीं ने कहीं ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज वहां तक पहुंची है.
अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना की चौकी पर हमला किया, तीन सैनिकों की मौत
अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने सीमा पार पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर रात भर भारी हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई. सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी. सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में सेना की चौकी की ओर आतंकवादियों की गोलीबारी के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी और कई लोग मारे गए.
स्कूल में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद बीजिंग अलर्ट पर
बीजिंग में मध्य विद्यालय के 10 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती दौरा की जांच में संक्रमण के इन मामलों की पुष्टि हुई. कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शहर के अधिकारियों ने एक सप्ताह के लिए स्कूल में कक्षाएं स्थगित कर दीं. चीन की राजधानी में शुक्रवार को संक्रमण के चार मामले भी सामने आये, जिन्हें अलग से गिना गया था. चीन में शनिवार को संक्रमण के 24,326 नए मामले सामने आये जो स्थानीय स्तर पर हुए संक्रमण के हैं. इनमें अधिकतर मामले ऐसे हैं, जिनमें मरीजों में रोग के लक्षण नहीं हैं.
मॉरिशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात
दिल्ली: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की.