30 लाख का रेलवे इंजन (Rail Engine) का सामान बरामद
बिहार पुलिस (Bihar Police) ने छापेमारी (Search Operation) के दौरान लगभग 30 लाख रुपये से ज्यादा का सामान बरामद किया है। अब तक इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (Arrest) हुए हैं कुल मिलाकर चोरों ने 13 बोरी भरकर रेलवे इंजन (Rail Engine) का सामान चुराया था, ये सामान अब पुलिस (Police) ने बरामद कर लिया है। पिछले साल गरहरा में रेलवे इंजन के पार्ट्स की चोरी को लेकर प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज की गई थी।