Bihar news: जीतन राम मांझी के इफ्तार पार्टी में पहुंचे सीएम, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का पैर छुआ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी।
मुख्यमंत्री को शराबबंदी के पक्ष में पैगम्बर मोहम्मद के संदेश से संबंधित एक मोमेंटों मांझी ने भेंट किया गया। इस पर लिखा था शराब हराम है। दुनिया की सभी बुराइयों की जड़ शराब है। वहीं अपने बयानों के द्वारा मुख्यमंत्री पर हमला बोलने वाले सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पांव को छुआ।
दरअसल, इफ्तार के दौरान सीएम नीतीश कुमार की नजर चिराग पासवान पर पड़ी। सीएम नीतीश ने इशारे से चिराग का हाल चाल पूछा। चिराग पासवान तुरंत उठकर सीएम नीतीश के पास पहुंचे। चिराग ने सीएम नीतीश के पैर को छूकर आशीर्वाद लिया।