बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर का बड़ा बयान, भारत में डरने वाले लोग अफगानिस्तान जाएं

पहले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन करते हुए बयान दिया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया और केस भी दर्ज हो गया, और अब बिहार से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ‘अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं, वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है|
जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के सभी धर्मों के लोगों को भारत लाने के बयान पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘धर्म के नाम पर देश बंट गया, ये लोग फिर बांटेंगे. अगर भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान और तालिबान बन जाएगा. लोग समझ नहीं रहे हैं और सिर्फ वोट के चश्मे से देख रहे हैं.’ उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भारतीयों को अफगानिस्तान को देखने और उससे सीखना चाहिए. वहीं, यूपी से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को तालिबान का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने देश को आजाद कराया है. उन्होंने कहा था, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया. तालिबान ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया. इसके बाद बुधवार को उनके खिलाफ IPC की धारा 153 A, 124 A और 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed