BHU UET, PET 2021: बनारस हिंदू युनिवर्सिटी की एंट्रेंस परीक्षा के लिए डेट जल्द होगी जारी, बीएचयू ने ट्वीट कर दी जानकारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA जल्द ही BHU UET, PET 2021 2021 का आयोजन करेगी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) जल्द ही ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षा के लिए तारीखें जारी करेगा. BHU ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बीएचयू ने ट्वीट कर लिखा, “काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संचालित की जाएगी। इस संबंध में तिथियों व प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है एवं इसके शीघ्र ही घोषित होने की संभावना है.”
ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 200 शहरों में आयोजित किया जाएगा. कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को ₹600/- और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों ₹300/- का भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *