बजरंग पुनिया को ढाई करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देगी हरियाणा सरकार
टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही भारत की झोली में छठा मेडल आ गया है। फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में बजरंग ने कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 हराया। इसके साथ ही बजरंग के गांव झाझर स्थित घर में जश्न शुरू हो गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजरंग पूनिया को ढाई करोड़ की प्रोत्साहन राशि के साथ ही सरकारी नौकरी और हुडा का प्लॉट 50 परसेंट की कंसेशन पर देने की घोषणा की है। बजरंग पूनिया के गांव में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से 13 अगस्त को पंचकुला में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों को सम्मान राशि दी जाएगी।