Athirappilly Waterfalls: केरल में खूब फेमस है अथिरापल्ली वॉटरफॉल, देखते ही हो जाएगा प्रकृति से प्यार

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और जंगलों के बीच से बह रहे झरने के साथ खूबसूरत नजारे को एंजॉय करना चाहते हैं तो आप केरल के अथिरापल्ली वॉटरफॉल्स जा सकते हैं। यहां देखें इस जगह से जुड़ी जानकारी

केरल के त्रिशूर जिले में चलकुडी नदी पर अथिरापल्ली वॉटरफॉल्स समुद्र तल से 1000 फीट ऊपर स्थित है। ये खूबसूरत झरना केरल के फेमस पर्यटक आकर्षणों में से एक हैं। यह केरल का सबसे बड़ा वॉटरफॉल है। अथिरापल्ली फॉल्स 80 फीट की ऊंचाई से नीचे आता है। मानसून के मौसम में ये नियाग्रा फॉल्स की तरह दिखाई देते हैं।

छोटे से ट्रेक को करना होगा पूरा

इस झरने पर पहुंचने को लिए झरने के ऊपर से नीचे का ट्रेक लगभग 10-15 मिनट का है। धारा में तैरना संभव है क्योंकि आप पानी के स्प्रे का आनंद लेते हैं। इंद्रधनुष भी एक आम नजारा है। इस जगह पर पहुंचने के बाद आपको यहां के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।

खूबसूरत है आसपास का नजारा

झरने के आसपास का माहौल बेहद अलग है। नदी का ताजा पानी और मछलियों की करीब 85 प्रजातियां रहती हैं। वहीं जंगल में अलग-अलग प्रजातियां है जैसे भारतीय ग्रे हॉर्नबिल, मालाबार पाइड और ग्रे हॉर्नबिल, शेर, एशियाई हाथी, बाघ, तेंदुआ, बाइसन, सांभर, आदि।

यहां जाने का सही समय

अथिरापल्ली वॉटटरफॉल्स कभी सूखता नहीं है और साल के दौरान कभी भी यहां जाया जा सकता है। हालांकि मानसून के दौरान ये वॉटरफॉल और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है। वैसे यहां घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से जनवरी तक है।

कैसे पहुंचे

अथिरापल्ली के सबसे पास रेलवे जंक्शन चालकुडी है, जहां से फॉल्स 32 किमी दूर है। वहीं हवाई अड्डे की बात करें तो वॉटरफॉल्स तक पहुंचने के लिए आपको कोचीन हवाई अड्डा जाना होगा, ये 40 किमी दूर है। कोच्चि और त्रिशूर पास के दो प्रमुख रेलवे जंक्शन हैं। चालकुडी से अथिरापल्ली पहुंचने के लिए कोई भी कैब ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed