Assam flood: असम में बाढ़ ने विकराल रूप दिखाया है और भीषण तबाही मचाई है। इस बाढ़ की वजह से 24 जिलों से 2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। असम (Assam flood) के जो हिस्से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, उनमें डिब्रूगढ़, चराईदेव, कछार, धेमाजी, दरांग और दीमा हसाओ शामिल हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश से पहुंचा नुकसान
जिन जगहों पर लगातार बारिश हो रही है, वहां पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और नदियां खतरे के निशान के ऊपर हैं। कई जगहों पर फसले नष्ट हो गई हैं। लैंडस्लाइड की वजह से हर पल मौत का खतरा मंडरा रहा है। बारिश ने कई गांवों की हालत खराब कर दी है। बचाव कार्य के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं और सेना, NDRF, SDRF के जवान लोगों की मदद कर रहे हैं।
केरल के इन जिलों में अलर्ट
केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोझीकोड, मलप्पुरम, कासरगोड और कन्नूर जिलों में ऑरेंज अलर्ट है और अन्य जिलों में यलो अलर्ट है। इसके अलावा यहां के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मछुआरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह समुद्र में ना जाएं।