Ashok Gehlot On Riots: ‘इटली के नहीं हैं दंगा करने वाले’, BJP-RSS पर भड़के अशोक गहलोत; कही ऐसी बात
Ashok Gehlot Targets BJP-RSS On Riots: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ध्रुवीकरण करके हिंदुओं को अपने पाले में लेने की कोशिश करती है और ऐसा हो भी रहा है. लेकिन देश संविधान से चलता है और उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दंगे करने वाले बीजेपी-आरएसएस के लोग हैं, इटली के नहीं हैं.