Akhilesh Yadav ने कामन सिविल कोड पर स्पष्ट किया पार्टी का रुख, शिवपाल पर बोले- उन्हें जल्द भाजपा शामिल करे

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि यदि प्रदेश में कामन सिविल कोड लागू करने का प्रयास किया गया तो समाजवादी पार्टी उसका विरोध करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी-महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा लाउडस्पीकर बजा रही है। बुलडोजर जाति-धर्म देख कर चल रहा है। दुकानें गिराने पर मुख्यमंत्री खुद तो मुआवजा लेते हैं, लेकिन गरीबों का घर गिराने पर कुछ नहीं दिया जाता।

अखिलेश यादव बुधवार दोपहर में निजी कार्यक्रमों में शामिल होने मैनपुरी आए थे। यहां राज मैरिज होम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने कामन सिविल कोड के सवाल पर कहा कि वह इसका विरोध करेंगे।

बुलडोजर से हो रही कार्रवाई के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब गोरखपुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी दुकानें हटवाई थीं तो 100 से 150 करोड़ रुपये का मुआवजा लिया था। जिन गरीबों ने सालों की कोशिश के बाद अपने मकान-दुकान बनाई, उनको क्यों नहीं कुछ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।

भाजपा सरकार में जाति देखकर अधिकारी तैनात हो रहे है। जो भाजपा वाले हम पर जातिवाद का अोराप लगाते थे, वह बताएं कि क्या पूरे प्रदेश में एक कोने से दूसरे कोने पर मुख्यमंत्रीजी की जाति वाले अफसरों की पोस्टिंग नहीं हो रही है। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की नाराजगी के सवाल पर कहा कि भाजपा को जल्द शिवपाल जी को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहिए।

भाजपा इसमें देर क्यों कर रही है। शिवपालजी मुझसे नाराज है, इसका मुझे नहीं पता। भाजपा बताए कि वो इतनी खुश क्यों हो रही है। आजम खान के समर्थकों की नाराजगी के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुकदमे दर्ज हो रहे थे तब वो लोग कहां थे। पार्टी शुरू से ही उनके साथ खड़ी रही है। जरूरत पड़ने पर वह खुद भी उनसे मिलने जाएंगे।

बिजली आपूर्ति का बुरा हाल

अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। बिजली दे नहीं और लोगों पर मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। हर जिले में मुकदमे दर्ज करने का टारगेट दिया गया है। बुलडोजर की कार्रवाई के सवाल पर कहा कि सरकार गलत तरीके से कार्रवाई कर रही है। किसी नियम को नही मान रही है, किसी के पास स्टे आर्डर है तो वो भी नहीं देखा जा रहा है। जिसने वोट नहीं दिया, उस पर बुलडोजर चल रहा है।

निजी कार्यक्रमों में भाग लेने बुधवार को जिले में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर उनका हालचाल जाना। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें संघर्ष करने को प्रेरित किया। पार्टी मुखिया को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं ने अपने प्रार्थनापत्र उन्हें दिए।

विधानसभा चुनाव में हार के बाद जिले में दूसरी बार आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी के पुराने नेताओं को खास वरीयता दी। स्टेशन रोड पर पुराने समाजवादी पार्टी नेता स्व. बाबूराम चांदा के परिवार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन यादव व पूर्व एमएलसी अवधेश यादव के आवास पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

युवा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

इसके बाद कचहरी रोड पर पूर्व मंत्री तोताराम यादव के यहां मांगलिक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने दोनों जगह नवदंपति को आशीर्वाद दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता एएच हाशमी एडवोकेट के आवास पर जाकर चर्चा की। अखिलेश यादव ने सभी कार्यक्रमों में युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, विधायक बृजेश कठेरिया, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप यादव, सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, रामनरायन बाथम, पूर्व चेयरमैन अन्नू दीक्षित, बिजलेश तिवारी, नीरज पाल, अरविंद दीक्षित, जयसिंह कश्यप, बृजेश यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह यादव, हरवीर प्रजापति, टीपी मामा, उपदेश यादव, खुमान सिंह वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *