Adani Enterprises का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना होकर 1,888 करोड़ रुपये पर

अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की प्रमुख कंपनी ने कहा कि उसके मजबूत प्रदर्शन में नवीकरणीय ऊर्जा, हवाई अड्डों और सड़क व्यवसायों का विशेष योगदान रहा.

मुंबई: 

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का शुद्ध लाभ बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की प्रमुख कंपनी ने कहा कि उसके मजबूत प्रदर्शन में नवीकरणीय ऊर्जा, हवाई अड्डों और सड़क व्यवसायों का विशेष योगदान रहा.

कंपनी ने बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में उसका शुद्ध लाभ 1,888 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 820 करोड़ रुपये था.

अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि हरित हाइड्रोजन व्यवसाय में कर-पूर्व लाभ चार गुना होकर 1,655 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह सड़क व्यवसाय का कर-पूर्व लाभ दोगुना होकर 910 करोड़ रुपये और हवाई अड्डा कारोबार का कर-पूर्व लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,774 करोड़ रुपये रहा.

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कर-पूर्व लाभ 89 फीसदी बढ़कर 3,717 करोड़ रुपये हो गया.

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “कंपनी के लिए तीसरी तिमाही मजबूत रही है, हमारे दो प्रमुख नए व्यवसायों (नयी ऊर्जा और हवाई अड्डा) ने गति पकड़ी है.”

उन्होंने कहा, “हमारे हवाई अड्डों पर ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने और उपभोक्ता अनुभव को फिर से परिभाषित करने की हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ बनी हुई है. हम हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए पूरी तरह से एकीकृत विनिर्माण श्रृंखला स्थापित करने में अपनी प्रगति से भी खुश हैं.”

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 28,827 करोड़ रुपये हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed