आचार्य प्रमोद ने दिया यह जवाब
आचार्य प्रमोद ने यूज़र द्वारा किये गए सवाल पर लिखा कि चंद्रगुप्त की “तलाश”कर रहा हूं, जो घनानंद के साम्राज्य को ध्वस्त करने का “सामर्थ्य” रखता हो। कांग्रेस नेता के बयान पर लोग चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं। जिसपर सवाल पूछने वाले यूज़र ने लिखा,”आपकी तलाश पूरी हो। चंद्रगुप्त मिल भी गया तो उसे काम तो प्रथम परिवार के सान्निध्य में ही करना होगा।”
लोगों ने यूं ले चुटकी
शिवम शुक्ला नाम की एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,”आपका चाणक्य बनने का सपना पूरा नहीं होगा। इसके लिए आपको सत्य और सनातन के राह पर चलना होगा ना कि केवल साधू का वेश धारण कर ढोंग करना।” सुमेश मौर्य नाम के यूज़र ने कमेंट किया कि भाई, ये अपने ही पार्टी को कौन ट्रोल करता हैं। राजेंद्र त्रिपाठी नाम की एक यूज़र ने लिखा – ये केवल राज्यसभा सीट की ‘तलाश’ कर रहे है, कैसे भी वह प्राप्त हो जाये।
अभिषेक सिंह नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,”आप तो उसी काम में लगे हैं, अंतर सिर्फ इतना है कि चाणक्य ने घनानंद से बगावत कर दी थी आप उसी में रहकर उसी को साफ करते जा रहे हैं।” नरेंद्र शर्मा नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,”वर्तमान में चंद्रगुप्त ही देश की सत्ता में हैं,जो घनानन्द को सिंहासन खाली करवा कर स्वयं भारत का नेतृत्व कर रहा है, आपके तथाकथित नन्दवंश अब सड़क पर है।” ओम चौधरी नाम के एक यूज़र ने लिखा कि उसके लिए चाणक्य की भी आवश्यकता होती है, आप उस भूमिका को नहीं निभा सकते।