AAP ने शुरू किया अंबेडकर फेलोशिप, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को किया आमंत्रित, पोस्ट में कही ये बात…
आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने लेटेस्ट में युवाओं को इस फेलोशिप के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, क्या आप देश बदलना चाहते हैं ?
नई दिल्ली:
Ambedkar Fellowship: आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर युवाओं को ‘बाबा साहेब अंबेडकर फेलोशिप’ के लिए किया आमंत्रित किया है. उन्होंने युवाओं को देश और देश की राजनीति बदलने के लिए प्रोत्साहित किया है. राजनीति में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. बता दें कि अंबेडकर फेलोशिप 11 महीने के लिए होगा. इस दौरान कैंडिडेट्स को फील्ड कैंपेन, मीडिया, संचार एवं अनुसंधान और डेटा विश्लेषण का कार्य करना होगा. अंबेडकर फेलोशिप हाइब्रिड मोड में होगा, यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर इस फेलोशिप के लिए युवाओं को आमंत्रित किया है.
तो बाबा साहिब अंबेडकर फेलोशिप में आप भी हिस्सा लें। आइये मिलकर देश बदलते हैं! आइये मिलकर देश की राजनीति साफ़ करते हैं!