AAP को झटका, BJP की कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष
दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष के लिए आज चुनाव हुआ, जिसमें 3-2 के बहुमत से बीजेपी कार्यकर्ता कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष चुनी गईं.
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के हाथ से दिल्ली हज कमेटी का नियंत्रण निकल गया है. कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष बन गई हैं. बीते महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बिना निर्वाचित सरकार से सलाह मशवरा किए दिल्ली हज कमेटी के सदस्य नियुक्त कर दिए. दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष के लिए आज चुनाव हुआ, जिसमें 3-2 के बहुमत से बीजेपी कार्यकर्ता कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष चुनी गईं.
कौसर जहां को भाजपा का समर्थन था. चुनाव में तीन ही वोट पड़े. दो सदस्यों, गौतम गंभीर, मोहम्मद साद और ख़ुद कौसर जहां ने इनके लिए वोट किया. दो सदस्यों आप विधायकों अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस ने बायकाट किया, जबकि कांग्रेस की पार्षद सदस्य नाजिया दानिश उपलब्ध नहीं रहीं.