5 मई को लखीमपुर खीरी में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, चार राज्यों से जुटेंगे हजारों किसान
Lakhimpur Kheri violence : पिछले साल अक्टूबर में लखीमपुर खीरी में एसयूवी से कुचलकर जिन चार किसानों की मौत हुई थी, उनके परिजनों से मिलकर मारे गए किसानों को न्याय दिलाने के लिए पांच मई को लखीमपुर खीरी में भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा.
नई दिल्ली. पिछले साल अक्टूबर में लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को न्याय दिलाने की मांग पर पांच मई को लखीमपुर खीरी में चार राज्यों के हजारों किसान पहुंचेंगे. चार मई को पंजाब से किसानों का काफिला तीन और राज्यों के किसानों के साथ निकलेगा. जो पांच मई को लखीमपुर में पहुंचकर मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेगा. रविवार को इस बात की घोषणा भारतीय किसान यूनियन (पंजाब) के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने मीडिया से बात करते हुए की. लखोवाल ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लखीमपुर खीरी का दौरा करेगा.