400 सीटों पर नज़र, विपक्षी सांसदों को BJP में शामिल कराने के लिए बनाई कमेटी : सूत्र

सूत्रों के अनुसार BJP ने पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को ज्वाइनिंग कमेटी का काम संभालने कहा है. इस कमेटी का काम दूसरी पार्टियों से प्रभावी नेताओं और मौजूदा सांसदों को BJP में लाने की संभावनाओं को तलाशेंगे.

नई दिल्ली: 

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक्शन मोड में दिख रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के महासचिवों को नई जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार BJP ने पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को ज्वाइनिंग कमेटी का काम संभालने को कहा है. इस कमेटी का काम दूसरी पार्टियों से प्रभावी नेताओं और मौजूदा सांसदों को BJP में शामिल कराने की संभावनाओं को तलाशेंगे.

सूत्रों के अनुसार पार्टी ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि ऐसे नेताओं का असर और चुनाव जीतने की क्षमता देखते हुए उन्हें पार्टी में लाकर चुनाव लड़ाया जा सकता है.

इसी तरह राधामोहन दास अग्रवाल को विजन डॉक्यूमेंट बनाने का काम सौंप गया है. वे कुछ अन्य बड़े नेताओं के साथ मिल कर 2024 लोक सभा चुनाव के लिए पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे. चुनाव अभियान, प्रचार और संगठन से जुड़े अन्य काम सुनील बंसल तथा अन्य महासचिव देखेंगे.

दुष्यंत गौतम देश भर में बौद्ध सम्मेलन आयोजित कर उन्हें मोदी सरकार के काम के बारे में बताएंगे. आपको बता दें कि जेपी नड्डा ने पार्टी महासचिवों और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया के साथ मंगलवार को बैठक की थी. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा भी वीडियो कांफ्रेंस से इस बैठक में जुड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed