319 करोड़ में शूट हुआ धनुष की फिल्म का एक सीन, 1600 करोड़ में बनी है पूरी फिल्म!
Dhanush Movie The Gray Man Budget: इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए नेटफ्लिक्स ने रूसो ब्रदर्स को तकरीबन 1600 करोड़ रुपये दिए थे। मेकर्स ने दुनिया भर की कुछ बेस्ट लोकेशन्स पर इस फिल्म को शूट किया है।
South Movies News: सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ (The Gray Man) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का निर्देशन मार्वल मूवी ‘Avengers: Endgame’ का डायरेक्शन कर चुके रूसो ब्रदर्स कर रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार एक्टर धनुष को साथ लेकर बनाई जा रही ये नेटफ्लिक्स की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म के एक सीन पर ही 319 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर डाली गई है।
फिल्म बनाने में लग गए 1600 करोड़ रुपये
खबर है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए नेटफ्लिक्स ने रूसो ब्रदर्स को तकरीबन 1600 करोड़ रुपये दिए थे। मेकर्स ने दुनिया भर की कुछ बेस्ट लोकेशन्स पर इस फिल्म को शूट किया है और इसमें बेहिसाब पैसे के साथ-साथ बहुत ज्यादा मेहनत भी लगी है। शूटिंग एक्सपीरियंस के बारे में रूसो ब्रदर्स ने कहा कि इसने तकरीबन हमारी जान ही ले ली।
OTT से पहले थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म को OTT पर तो लाया ही जाएगा लेकिन इसके अलावा इसे अभी US के कुछ थिएटर्स में भी रिलीज किया गया जाएगा। खबरों की मानें तो इसे जेम्स बॉन्ड और मिशन इंपॉसिबल वाली फील के साथ बनाया गया है। ये एक स्पाय फ्रेंचाइसी मूवी है जिसे मेकर्स आगे भी बढ़ा सकते हैं। अगर ये हिट होती है तो ग्रे यूनिवर्स की और भी फिल्में आने वाले वक्त में दर्शकों को देखने मिल सकती हैं।
धनुष के साथ होंगे हॉलीवुड के ये सुपरस्टार्स
जहां तक फिल्म की स्टार कास्ट की बात है तो फिल्म की सीन और इसके पोस्टर पहले ही जमकर वायरल हो रहे हैं। फिल्म में हॉलीवुड स्टार रॉयन गॉस्लिंग, क्रिस इवांस, आना दे अमार्स और रेगे जॉन पेज जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे। फिल्म रिव्यू की बात करें तो अभी तक सभी ने फिल्म में धनुष के काम की जमकर तारीफ की है लेकिन फैंस को इस फिल्म के OTT पर रिलीज होने का इंतजार है।