पटाखों के गोदाम में विस्फोट से 3 की मौत, 4 घायल
नगरपेट के निकट न्यू थगरपेट में सुबह करीब 11.45 बजे एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुलिस ने बताया कि गोदाम में पटाखे रखे हुए थे।
मृतकों की पहचान फैयाज (50) मनोहर (29) और असलम (45) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फैयाज पटाखों की दुकान चलाता था, मनोहर माल वाहन चालक था और असलम की गोदाम के पास पंचर मरम्मत की दुकान थी।