“2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा” : “आप” के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का दावा
आपको बता दें कि कल ही दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिला है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. गुजरात में भी पार्टी कुछ सीटों पर जीत के करीब है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आज एक बड़ी बात कही कि 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करना भी एक उपलब्धि है. बीजेपी की जमीन (गुजरात) में इतनी सीटें प्राप्त करना भी एक जीत है. गुजरात की जनता ने आप को एक राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. आप केवल 10 वर्षों में एक राष्ट्रीय पार्टी बन रही है. आप भारत में सबसे तेजी से उभरती राजनीतिक पार्टी बन गई है. अमित शाह को भी 11 राज्यों में जीत का झूठा भरोसा था. अब 2024 में मोदी बनाम केजरीवाल होगा.
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज गुजरात चुनाव के बाद राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित हुई है. गुजरात की जनता को हृदय से बधाई और जनादेश के सामने सबको सिर झुकाना चाहिए. आम आदमी पार्टी 10 साल में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है. हम इसको पूरे देश में सेलिब्रेट करेंगे कि AAP राष्ट्रीय पार्टी बन गई.
यह पूछने पर कि अरविंद केजरीवाल लिखकर दे रहे थे कि आम आदमी पार्टी की गुजरात में सरकार बन रही है तो संजय सिंह ने कहा कि दावे तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के भी कई बार गलत हुए हैं. बंगाल, बिहार, दिल्ली में उनके दावे गलत साबित हुए हैं. 11 बार अमित शाह के दावे गलत साबित हुए. गुजरात में 15% वोट मिल रहा है और कुछ सीटें आ रही हैं तो यह हमारे लिए खुशी का विषय है.