2 महीने चलेगा Jio का ये धांसू प्लान, हर रोज जितना मन करे उतना यूज करें डेटा, कम कीमत में बढ़िया फायदे
jio Freedom Plans: Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी जियो के पास Jio 447 Plan है जो कम कीमत में बढ़िया बेनिफिट्स देता है। हम इस प्लान के साथ-साथ आपको इसी कीमत में आने वाले BSNL, Airtel और Vodafone Idea प्रीपेड प्लान के बारे में भी बताने जा रहे हैं
Jio Recharge Plans: Jio 447 Plan Details
इस Jio Freedom Plan के साथ यूजर्स को 50GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 60 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में JioTV, JioCinema, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
ये प्लान बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ आता है, इसका मतलब आप जितना डेटा मिला वह चाहे तो एक दिन में या फिर जब तक वैलिडिटी है धीरे-धीरे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
BSNL Prepaid Plan:BSNL 447 Plan Details
इस BSNL Plan के साथ कुल 100 GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स मिलती हैं। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 लोकल और नेशनल SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 60 दिनों की है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में मनोरंजन के लिए BSNL Tunes और Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel Recharge Plans: Airtel 448 Plan Details
इस Airtel Plan के साथ रोजाना 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स मिलती हैं। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 लोकल और नेशनल SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस हिसाब से इस प्लान में कुल 84 जीबी डेटा मिलता है।