16GB रैम वाले 5G OnePlus फोन पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 150W की चार्जिंग

वनप्लस 10T 5G खरीदने का सबसे शानददार मौका आ गया है। अमेजन इंडिया पर यह फोन 6 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदने पर आपको 14,400 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

वनप्लस (OnePlus) का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G (16GB+256GB) पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन को एक्सचेंज में लेने पर आपको 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इन दोनों डिस्काउंट के साथ यह फोन आपको 6 हजार रुपये सस्ते में मिल जाएगा। वनप्लस 10T 5G पर 14,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इन ऑफर्स के साथ वनप्लस के इस फोन को आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

वनप्लस 10T 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी ऑफर कर रही है। वनप्लस का यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 150W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।