सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो ने सबको चौंका दिया है। इस फोटो में एक बिना सिर वाला सिक्योरिटी गार्ड नजर आ रहा है। पहली नजर में तो ये फोटो किसी को भी डराने में सक्षम है। हालांकि, सच कुछ और ही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो ने सबको चौंका दिया है। इस फोटो में एक बिना सिर वाला सिक्योरिटी गार्ड नजर आ रहा है। पहली नजर में तो ये फोटो किसी को भी डराने में सक्षम है। हालांकि, सच कुछ और ही है।
आंखों का धोखा कई बार इंसान को बिल्कुल चौंका देता है। हमें दिखता कुछ अलग है लेकिन वो निकलता कुछ और ही है। खास बात है कि आंखों के धोखे में जब तक सब साफ न हो जाए, उस समय तक अपने पक्ष पर कायम होते हैं और किसी की बात नहीं मानते। ऐसा ही आंखों को धोखा देने वाला एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड बिना सिर के नजर आ रहा है। फोटो को देखकर पहली नजर में आप ही डर जाएंगे।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे फोटो में आप देख सकते हैं कि एक बिना सिर का सिक्योरिटी गार्ड कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। पहली बार देखकर कोई भी डर जाएगा। फोटो में साफ देखकर लग रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड का सिर ही नहीं है। हालांकि, फोटो को गौर से देखेंगे तो पता चलता है कि गार्ड का सिर तो है लेकिन वो पीछे की ओर है। यानी सोने की वजह से उसका सिर काफी पीछे है जिस वजह से ऐसा महसूस हो रहा है कि सिर है ही नहीं।
इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, हर जगह ये फोटो कई दिनों से वायरल हो रहा है। फोटो को देखकर एक बार में कोई नहीं पकड़ पाता कि आखिर ये माजरा क्या है। हालांकि, थोड़ा गौर से देखने में साफ हो जाता है कि चौकीदार के सिर तो है लेकिन वो पीछे की ओर है और फोटो इस तरह के एंगल से लिया गया है जिससे एकदम साफ उसका सिर नजर ना आए।