सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए गंगा राम अस्पताल में आज हुईं भर्ती
बता दें कि कुछ समय पहले ही सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं, जिसमें राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के जूते के फीते बांधते दिखाई दिए थे. इस फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.नई दिल्ली:
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट किया गया है. जानकारी के अनुसार रूटीन चेकअप के लिए सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हुई हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं, जिसमें राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के जूते के फीते बांधते दिखाई दिए थे. इस फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके साथ ही कुछ दिन पहले ही सोनिया गांधी एक बार फिर दिल्ली वाले पड़ाव में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी के साथ एक भावनात्मक तस्वीर साझा की थी. ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा था कि मां से मिले प्यार को देश में फैला रहा हूं. 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा अब यूपी पहुंच चुकी है.