‘सीता मैया का चीरहरण हुआ था’…जब फिसली सुरजेवाला की जुबान; ट्विटर पर लोगों ने कांग्रेस नेता को घेरा

उन्होंने कहा कि हमने किसानों का समर्थन राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए नहीं किया था। सुरजेवाला ने कहा- राजस्थान में प्रजातांत्रिक बहुमत की जीत होगी। जो धनबल, ईडी, सीबीआई के बल पर यहां आए हैं। वो हारेंगे

कांग्रेस के बाड़े से बाहर आए राज्यसभा चुनावों के प्रत्याशी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की भाजपा पर निशाना साधते हुए जुबान फिसली गई। वो द्रौपदी के चीरहरण का  उदाहरण देना चाहते थे, लेकिन वो कह गये कि जैसे सीता मैया का चीरहरण हुआ, वही लोग अब प्रजातंत्र का भी चीरहरण करना चाहते हैं। कांग्रेस नेता का यह बयान जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सुरजेवाला से सवाल पूछ रहे हैं कि सीता मैया का चीरहरण कब हुआ था?

दरअसल सुरजेवाला शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव का जिक्र कर रहे थे। इसका जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि कल प्रजातांत्रिक बहुमत की जीत होगी। प्रजातंत्र का चीरहरण करने वाले लोग जो धनबल, सत्ताबल, ईडी, सीबीआई के भरोसे यहां तक आए हैं वो पहले भी मुंह की खाए थे और इस बार भी मुंह की खाएंगे। इसके बाद वो आगे कह गए कि झूठ का आववरण पहने लोग, जैसे एक समय सीता मैया का चीरहरण हुआ था, वो अब प्रजातंत्र का चीरहरण करना चाहते हैं। वो लोग हारेंगे, बेनाकब हो जाएंगे।

कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अब उन्हें घेरने लगे हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं और लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed