सांसद दानिश अली को BSP ने पार्टी से निकाला, ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ का लगाया आरोप
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की ओर से अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली को पत्र लिखकर निकाले जाने की सूचना दी है.
बहुजन समाज पार्टी ने सांसद दानिश अली को पार्टी से निकाल दिया है. बसपा की ओर से सांसद पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की ओर से इसे लेकर अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली को पत्र लिखकर सूचना दी गई है. सतीश चन्द्र मिश्रा ने पत्र में लिखा कि दानिश अली को कई बार मौखिक रूप से कहा गया था कि पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी न करें, लेकिन आप लगातार पार्टी के विरुद्ध जाकर कार्य करते आ रहे हैं.