सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ, शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त : पराली जलाने वाले किसानों पर हरदोई DM सख्त
जनपद में पराली जलाने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. तमाम जागरूकताओं के बावजूद भी किसान पराली जलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
हरदोई डीएम ने एक नया फरमान जारी करते हुए कहा है कि पराली जलाने वाले किसानों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा. डीएम ने जनपद में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता भी व्यक्त की है और हरदोई में पराली जलाने वाले किसानों के लिए अनोखा फरमान जारी किया है. पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी तहसीलों में बढ़ती पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाए और पराली जलाने वाले किसानों के विरूद्व जुर्माना वसूली के साथ उनका शस्त्र लाइसेंस निरस्त करें तथा केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाली योजनाओं के लाभ को रोक दिया जाए.
दरअसल जनपद में पराली जलाने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. तमाम जागरूकताओं के बावजूद भी किसान पराली जलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. डीएम ने बताया कि किसानों को जागरूक किया जा रहा है. उनसे पराली न जलाने की अपील की जा रही है. साथ ही ना मानने पर कुछ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है. ताकि इस तरह की घटनाएं न हो सके, लेकिन हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह द्वारा इस निर्देश को जारी करने के बाद सभी ओर किसान नाराज़ हैं.