संजय दत्त की बेटी इकरा हैं बेहद मासूम, दिखने लगी हैं मां मान्यता जितनी खूबसूरत, फोटो देख फैन्स बोले- बॉलीवुड की अगली मधुबाला
संजय दत्त की छोटी बेटी इकरा बड़ी होकर बहुत प्यारी दिखने लगी हैं. उनके तीखे नैन नक्श ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है.
नई दिल्ली :
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. संजय दत्त को लोग जितना फिल्मों में देखना पसंद करते हैं, उतना ही इंटरेस्ट उन्हें उनकी लाइफ में भी है. संजय दत्त सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ भी आए दिन फोटो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक फैमिली फोटो शेयर की, जिसे देखने के बाद लोग उनकी बेटी की मासूमियत और खूबसूरती के फैन हो गए. संजय दत्त की छोटी बेटी इकरा बड़ी होकर बहुत प्यारी दिखने लगी हैं. उनके तीखे नैन नक्श ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है.
इस फोटो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रया आई है. खासकर लोग इकरा को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं. कुछ लोग तो उनकी तुलना फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार अभिनेत्री मधुबाला से करने लगे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, “बॉलीवुड की अगली मधुबाला यही है”. तो एक अन्य ने लिखा है, “आपकी फैमिली हमेशा सलामत रहे”. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, “संजू बाबा एकदम मस्त बोले तो झक्कास”. इस तरह से लोग इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.