शिवसेना में बिखराव के बाद आज उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं की पहली राजस्तरीय अहम बैठक

उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना ने आज मुंबई के वर्ली में राज्यस्तरीय पदाधिकारी शिविर का आयोजन किया है. थोड़ी देर में इस शिविर की शुरुआत में आदित्य ठाकरे सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों उठा-पटक का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई खबर ऐसी आ ही जाती है, जिसका सुर्खियों में आना तय रहता है. अब उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना ने आज मुंबई के वर्ली में राज्यस्तरीय पदाधिकारी शिविर का आयोजन किया है. थोड़ी देर में इस शिविर की शुरुआत में आदित्य ठाकरे सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा संजय राउत, सुभाष देसाई और अन्य नेताओ के भी भाषण होगा.

इस आयोजन में अंतिम भाषण उद्धव ठाकरे का होगा. सम्मेलन में मौजूदा राज्य सरकार की नीतियों और अंदरूनी रस्साकशी  उद्धव ठाकरे के निशाने पर होंगे. हाल ही में देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच विज्ञापन के चलते जो दूरियां बनी है वो भी भाषण का प्रमुख मुद्दा हो सकता है. वीर सावरकर और प्रकाश आम्बेडकर के औरंगजेब की मजार पर फूल चढ़ाने के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे आज क्या कहते हैं? ये देखना भी महवपूर्ण होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *