शिवलिंग को लेकर ट्विटर पर ऐसा क्या दिख गया, भड़क गए तजिंदर बग्गा
ट्विटर पर सड़क के किनारे लगे मोटे पिलर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया कि जज साहब इस इलाके को सील करा सकते हैं यदि कोई इसे शिवलिंग होने का दावा कर दे।
इस समय देश में शिवलिंग और पैगंबर मुहम्मद का मुद्दा छाया हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक हर तरफ इन्हीं बातों पर चर्चा हो रही है। इसी बीच दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली पुलिस से एक फोटो की शिकायत कर दी। यह सब तब हुआ जब पीस पार्टी के एक नेता ने कुछ ऐसा ट्विटर पर लिख दिया कि उसे देखकर बग्गा भड़क गए।
दरअसल, पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने ट्विटर पर सड़क के किनारे लगे मोटे पिलर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जज साहब इस इलाके को सील करा सकते हैं यदि कोई इसे शिवलिंग होने का दावा कर दे। इसके बाद बग्गा ने इस पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि इन्होंने शिवलिंग का मजाक बनाया है और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
हालांकि बग्गा के इस ट्वीट पर शादाब चौहान ने प्रतिक्रिया भी दी और लिखा कि लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश मत करो क्योंकि मैं पहले ही अपना स्टैंड स्पष्ट कर चुका हूं और मैं निचली अदालत से असहमत हो सकता हूं। यह मेरा मौलिक अधिकार है।
बता दें कि देश में इन दिनों शिवलिंग का मुद्दा छाया हुआ है। पिछले दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद के पिछले हिस्से में स्थित देवी शृंगार गौरी के नियमित पूजा-अर्चना की अनुमति की याचिका से शुरू हुआ मुद्दा कोर्ट के आदेश के बाद हुए सर्वे में मस्जिद के पास शिवलिंग मिलने के दावे तक जा पहुंचा है।