विरोध प्रदर्शन की तैयारी में सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप, कहा- पुलिस से उठ गया भरोसा
पंजाब के मानसा जिले के जवाहर के गांव में 29 जुलाई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। बाद में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उनके माता-पिता पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं। उन्होंने मुख्य अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दे दी है। सिंगर की मां का कहना है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि पुलिस की जांच धीमी चल रही है। मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मूसेवाला के फैन मानसा गांव स्थित गांव पर जुटे थे। इस दौरान उनकी मां चरण कौर ने कहा, ‘हमने पुलिस और सरकार का साथ दिया, लेकिन वे हमें न्याय दिलाने में असफल रहे। ऐसा लगता है कि अथॉरिटीज हमारे अच्छे बर्ताव का गलत फायदा उठा रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम सभी आरोपियों के गिरफ्तार होने तक अंतिम संस्कार नहीं करते तो अच्छा होता।’
उन्होंने कहा, ‘पहले सभी मुझे शेरनी कह रहे थे, लेकिन मैं यह मानूंगी कि तब मैं बहादुर नहीं थी। मैं अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए शेरनी बन गई हूं। अगर लोग हमारा समर्थन करेंगे तो ठीक नहीं तो हम दोनों विरोध करना शुरू कर देंगे।’
क्या था मामला
पंजाब के मानसा जिले के जवाहर के गांव में 29 जुलाई को मूसेवाला की हत्या कर दी थी। बाद में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। फिलहाल, बिश्नोई पंजाब पुलिस की हिरासत में है। मानसा एसएसपी गौरव तूरा ने कहा, ‘पुलिस मूसेवाला को न्याय दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। हत्या के मामले से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जल्दी चार्जशीट दायर करेगी। फिर इसके बाद आरोपी को सजा देना कोर्ट पर निर्भर करता है।’
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने 8 जून को ‘अंतिम अरदास’ पर कहा था कि वह न्याय मिलने तक शांत नहीं बैठेंगे। पुलिस जांच में सामने आया था कि सिंगर की हत्या के मामले में 6 शूटर शामिल थे। इनमें प्रियव्रत फौजी और अंकित सिरसा का नाम भी शामिल है, जिनके सीधे तार बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना था कि अकाली दल के युवा नेता विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या के बदले के तौर पर की गई थी।