लखनऊ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भेजा गया जेल
राजधानी लखनऊ में 25 हजार बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित बदमाश पर गैंगस्टर समेत कई धाराओं में केस दर्ज है। आरोपित कई सालों से वंछित चल रहा था।
लखनऊ में कृष्णानगर पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित पर पारा से गैंगस्टर समेत कृष्णानगर थाने में दर्ज कई मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपित बीते करीब वर्ष से वांछित चल रहा था। इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश उन्नाव के मौरावां निवासी विपिन यादव उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित गिरोह बनाकर चोरी व नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपित पर पारा व कृष्णानगर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।