राहुल गांधी की यात्रा को लेकर हाई अलर्ट के बीच जम्मू में दो विस्फोट, 6 लोग घायल
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अभी पक्के तौर पर धमाके की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस घटनास्थल पर घेराबंदी कर जांच में जुटी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
जम्मू रेलवे स्टेशन से सटे नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोटों में 6 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट कैसे हुए?
पुलिस के मुताबिक जिस जगह धमाके हुए हैं, वहां आसपास कबाड़ी की दुकानें भी हैं. पहली नजर में यह धमाके कबाड़ में कोई विस्फोटक सामग्री के कारण हुए लगते हैं.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अभी पक्के तौर पर धमाके की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस घटनास्थल पर घेराबंदी कर जांच में जुटी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.