राशिफल 25 अक्टूबर: सूर्यग्रहण के दिन इन राशियों को होगा लाभ और ये लोग रहें सतर्क, ज्योतिषाचार्य से जानें राशिफल

Today Horoscope 25 October 2022 rashifal : ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 25 अक्टूबर को मंगलवार है। मंगलवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य।

ग्रहों की स्थिति- राहु मेष राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। बुध कन्‍या राशि में हैं। सूर्य, चंद्रमा, शुक्र और केतु ग्रहण योग बनाकर तुला राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।राशिफल-

मेष-अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए व्‍यवसाय की शुरुआत न करें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मध्‍यम समय है। बहुत बचकर पार करें। काली वस्‍तु का दान करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृषभ-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। डिस्‍टर्ब रहेंगे थोड़ा सा लेकिन शत्रुओं पर विजय भी पा लेंगे। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक चलेगा। तांबे की वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार भी आपका मध्‍यम दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-सीने में विकार की आशंका है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। काली वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। व्‍यापारिक नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-धनहानि के संकेत हैं। पूंजी निवेश न करें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। नेत्रपीड़ा भी मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान, व्‍यापार के दृष्‍टिकोण से मध्‍यम समय है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।तुला-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। जीवन में बहुत तरह की परेशानियां आ सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृश्चिक-नेत्रपीड़ा, सिरदर्द, कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। सरकारी तंत्र से कोई खराब समाचार की प्राप्ति हो सकती है। किसी पर आर्थिक दबाव न बनाएं अन्‍यथा नुकसान होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-नए व्‍यापार की शुरुआत अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो चुका है। कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संतान भी मध्‍यम दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।कुंभ-यात्रा में कष्‍ट दिख रहा है। अपमानित होने का भय दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

मीन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें। काली वस्‍तु का दान करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।