रायपुर : मुख्यमंत्री ने ग्राम बतरा पहुंचकर संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े की माता स्वर्गीय श्रीमती बालकुंवर राजवाड़े को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जिले में संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े के गृह ग्राम बतरा पहुंचकर उनकी माताजी स्वर्गीय श्रीमती बालकुंवर राजवाड़े के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शोक संतप्त परिवार से भेंटकर इस शोक की घड़ी में ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गौरतलब है कि संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े की माता श्रीमती बाल कुंवर राजवाड़े का विगत 30 दिसंबर को निधन हो गया था।

इस दौरान खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव एवं विधायक मनेंद्रगढ़ श्री विनय जायसवाल, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रीतम राम ,अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय श्रीमती बालकुंवर राजवाड़े को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed