राजनांदगांव : प्रत्येक विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 1 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 1 युवा मतदान केन्द्र होंगे

– जिले में 40 संगवारी मतदान केन्द्र, 4 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 4 युवा मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले में 40 संगवारी मतदान केन्द्र, 4 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 4 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दलों में संपूर्ण रूप से महिला अधिकारियों को महिला मतदाताओं से मतदान कराने हेतु ड्यूटी लगाई जाएगी। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दलों में सभी दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मतदान कराया जाएगा। वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दल में 35 वर्ष तक के अधिकारी-कर्मचारी को मतदान के लिए ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 137-डोंगरगढ़ आदिवासी कन्या आश्रम शाला डोंगरढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 138-डोंगरगढ़ प्राथमिक शाला भवन खालसा स्कूल डोंगरगढ़ (उत्तर भाग), मतदान केन्द्र क्रमांक 141-डोंगरगढ़ प्राथमिक शाला भवन बधियाटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 150-डोंगरगढ़ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 168-करवारी प्राथमिक शाला भवन करवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 130-डोंगरगढ़ रेलवे कालोनी प्राथमिक शाला भवन (पूर्व) बधियाटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 155-डोंगरगढ़ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन कण्डरा पारा डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 156-डोंगरगढ़ रेलवे कालोनी प्राथमिक शाला भवन (मध्य भाग) बधियोटोला,मतदान केन्द्र क्रमांक 160-नागतराई शासकीय प्राथमिक शाला भवन का अतिरिक्त कमरा नागतराई तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 182-देवकट्टा प्राथमिक शाला भवन (दक्षिण) देवकट्टा को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 129-डोंगरगढ़ शासकीय प्राथमिक शाला भवन टिकरापारा डोंगरगढ़ को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 154-डोंगरगढ़ विपणन सह प्रशिक्षण केन्द्र सभागार भवन डोंगरगढ़ को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 37-कौरिनभांठा शासकीय कमलादेवी महिला महाविद्यालय (मध्य) कौरिनभांठा, मतदान केन्द्र क्रमांक 52-नंदई शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय मध्य भाग, मतदान केन्द्र क्रमांक 58-लखोली पूर्व माध्यमिक शाला भवन लखोली (दक्षिण), मतदान केन्द्र क्रमांक 69-चिखली प्राथमिक शाला भवन (दक्षिण दिशा) चिखली, मतदान केन्द्र क्रमांक 99-राजनांदगांव शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला कमरा नंबर 16 राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 44-कौरिनभांठा देवानंद जैन उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव पश्चिम भाग शिक्षा मंदिर, मतदान केन्द्र क्रमांक 96-राजनांदगांव वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल (पश्चिम) राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 104-राजनांदगांव ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला (नया भवन) मध्य भाग राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 120-राजनांदगांव शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय (पश्चिम) राजनांदगांव तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 128 राजनांदगांव सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट विद्यालय मध्य (स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना) को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 40-कौरिनभांठा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 101-राजनांदगांव अम्बेडकर भवन तुसलीपुर को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 189-डोंगरगांव पूर्व माध्यमिक शाला भवन बालक कालेज रोड डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 191-डोंगरगांव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन कन्या डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 192-डोंगरगांव बीटीआई भवन डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 214 डोंगरगांव शासकीय प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष (पश्चित दिशा) सेवताटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 218-मटिया प्राथमिक शाला भवन बोधीटोला मटिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 190-डोंगरगांव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन बालक पूर्व दिशा डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 193-डोंगरगांव पूर्व माध्यमिक शाला भवन कन्या डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 195-डोंगरगांव बीटीआई भवन डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 215-डोंगरगांव प्राथमिक शाला भवन पश्चिम दिशा सेवताटोला तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 219-करियाटोला प्राथमिक शाला भवन (पश्चिम दिशा) करियाटोला को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 185 कोनारी शासकीय प्राथमिक शाला भवन कोनारी डोंगरगांव को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 224-खुज्जी पूर्व माध्यमिक शाला भवन खुज्जी को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 15-डुमरडीह प्राथमिक शाला भवन डुमरडीह, मतदान केन्द्र क्रमांक 34-छुरियाकला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम शाला छुरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 66-बोइरडीह प्राथमिक शाला भवन बोइरडीह, मतदान केन्द्र क्रमांक 68-पुर्रामटोला प्राथमिक शाला भवन पुर्रामटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 36-कुमर्रा छुरिया प्राथमिक शाला भवन कुमर्रा छुरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 14-लालूटोला प्राथमिक शाला भवन लालूटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 29-जरहामहका पूर्व माध्यमिक शाला भवन जरहामहका, मतदान केन्द्र क्रमांक 30-शिकारीमहका माध्यमिक शाला भवन शिकारीमहका, मतदान केन्द्र क्रमांक  35-छुरियाकला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम शाला छुरिया तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 67-तेन्दुटोला प्राथमिक शाला भवन तेन्दुटोला को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 37-घोघरे शासकीय प्राथमिक शाला भवन घोघरे को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 33-छुरियाकला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed