राकेश झुनझुनवाला को लगा तगड़ा झटका, तीन महीने में हुआ 8 हजार करोड़ रुपये का नुकसान
Share market: Trendlyne के डाटा के अनुसार जून 2022 से समाप्त हुई तिमाही में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) की कुल संपत्ति 24.67 प्रतिशत घटकर 25,425.88 करोड़ रुपये हो गई है।
स्टाॅक मार्केट के बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कई कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट की वजह से राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति में लगभग 25% की गिरावट देखने को मिली है। Trendlyne के डाटा के अनुसार जून 2022 से समाप्त हुई तिमाही में राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 24.67 प्रतिशत घटकर 25,425.88 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें, जनवरी से मार्च 2022 के बीच राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति बढ़कर 33,753.92 करोड़ रुपये हो गई थी। यानी बीती तिमाही में उन्हें कुल 8,328.04 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
राकेश झुनझुनवाला सार्वजनिक तौर पर स्टाॅक मार्केट में लिस्टेड 33 कंपनियों में निवेश किए हैं। जिसमें सबसे अधिक पैसा उन्होंने टाइटन में लगाया है। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला ने 8,728.9 करोड़ रुपये, स्टार हेल्थ में 4,755.2 करोड़ रुपये और मेट्रो बैंड में 2,431.8 करोड़ रुपये का निवेश किया है। टाटा मोटर्स में बिग बुल ने 1,619.8 करोड़ रुपये और Crisil में 1315 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कौन से स्टाॅक लुढ़के?
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डेल्टा काॅर्प और नेटवर्क 18 के शेयरों में 48% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, IndiaBulls के स्टाॅक की कीमत में करीब 45%, Nalco की कीमतों में 44% और IndiaBulls फाइनेंस के स्टाॅक की कीमतों में 43% की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा Aptech, Dishman Carbogen, स्टार हेल्थ जैसे स्टाॅक 31 से 40% नीचे लुढ़क गए।