मोदी सरकार की योजना: अगले पांच दिन तक छूट पर खरीद सकेंगे सोना
Sovereign Gold Bond :इस योजना के तहत सोने की खरीद पर छूट मिल रही है। इस योजना में कोई भी निवेशक गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। इस बांड के लिए मूल्य 5,197 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।
Sovereign Gold Bond : भारतीय रिजर्व बैंक की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी श्रृंखला सोमवार यानी आज से पांच दिनों के लिए खुल रही है। इस योजना के तहत सोने की खरीद पर छूट मिल रही है। इस योजना में कोई भी निवेशक गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। इस बांड के लिए मूल्य 5,197 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।
आरबीआई ने कहा, ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से स्वर्ण बांड खरीदने वाले निवेशकों के लिये बॉण्ड की कीमत 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगी। ऑनलाइन निवेशक करने वालों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5147 रुपये प्रति ग्राम है।
2015 में आई थी पहली योजना
सरकार नवंबर 2015 से सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड स्कीम चला रही है। पिछले वित्त वर्ष यानि 2021-22 में रिजर्व बैंक ने 10 किस्तों में गोल्ड बॉण्ड स्कीम पेश की जिसमें कुल 12,991 करोड़ रुपये के गोल्ड बांड जारी किए गए थे।
कितनी है खरीद सीमा
इस योजना के तहत व्यक्तिगत खरीदार कम से कम एक ग्राम और अधिकतम चार किलोग्राम सोना खरीद सकता है। वहीं एचयूएफ के लिए यह सीमा 4 किलोग्राम और ट्रस्ट या ऐसी ही संस्थाओं के लिए सीमा 20 किलोग्राम है। ये गोल्ड बांड भारत के नागरिक, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं।
long term profit tax माफ
इस बांड पर Long Term Profit Tax माफ है। इस गोल्ड बांड स्कीम में पांचवें साल से निवेशक अपने पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि इसकी परिपक्वता अवधि आठ साल की रखी गई है। साल 2015-16 में गोल्ड बांड स्कीम के पहले चरण में 2,684 रुपए प्रति ग्राम भाव तय किया गया था। अगर किसी ने इसे मई 2021 में भुनाया होगा तो उसे 80 फीसदी का मुनाफा मिला होगा क्योंकि उस समय इस बांड का भाव 4,837 रुपए प्रति ग्राम था।
खास बातें
अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) मानदंड वही होंगे जो भौतिक सोने की खरीद के लिए हैं। व्यक्तिगत खरीदार कम से कम एक ग्राम और अधिकतम चार किलोग्राम सोना खरीद सकता है।