मोदी जी के प्रिय मंत्री की क्वालिफिकेशन और मजबूत हो गई – अजय मिश्र टेनी पर हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी तो जयंत चौधरी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
लखीमपुर खीरी कांड की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) पर सख्त टिप्पणी की। हाईकोर्ट की ओर से कहा गया कि अगर केंद्रीय मंत्री ने धमकी वाला कथित बयान न दिया होता तो यह घटना नहीं होती। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि उच्च राजनीतिक पदों पर बैठे लोगों को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। कोर्ट की टिप्पणी पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसा है।
जयंत चौधरी ने कमेंट किया कि मोदी जी के प्रिय मंत्री जी की सरकार में बने रहने की क्वालिफिकेशन और मजबूत हो गई आज तो..। इस मामले पर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इतने गंभीर आरोपों के बाद भी बीजेपी अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बाहर नहीं कर रही है।