माफ़िया अतीक अहमद ने कब्जाई थी जमीन, CM योगी ने उसी जमीन पर फ्लैट बना गरीबों को सौंपे
CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 76 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंप दी है. ये फ्लैट्स माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बनाए गए हैं.
लखनऊ :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 76 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंप दी है. ये फ्लैट्स माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बनाए गए हैं. इस मौक़े पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले इसी राज्य में माफ़िया सरकारी ज़मीन तक हड़प लेते थे, लेकिन आज माफ़िया से छुड़ाई गई ज़मीन पर हम ग़रीबों के लिए घर बना रहे हैं.
फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए गए हैं और 9 जून को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए गया है. सीएम योगी ने लाभार्थियों को सौंपे गए फ्लैटों की साइट पर बच्चों के साथ बातचीत की और गरीबों के लिए फ्लैटों का निरीक्षण भी किया.