महाराष्ट्र में बस के अंदर जिंदा जलने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत, जानिए इस हादसे की वजह
पुलिस का कहना है कि इससे फ्यूल टैंक को नुकसान पहुंचा और डीजल लीक होने लगा, जिससे भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस बस में 33 यात्री सवार थे, जिनमें से सिर्फ आठ बच पाए, इनमें से चार को चोटें आई हैं.
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई. हादसे में बस ड्राइवर किस्मत वाला रहा और उसकी जान बच गई. फिलहाल वो पुलिस हिरासत में बताया जा रहा है. बस ड्राइवर ने कहा कि बुलढाणा शहर में समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर सुबह लगभग 1:35 बजे बस का टायर फट गया और एक खंभे से टकरा गया, जिससे बस पलट गई.
पुलिस का कहना है कि इससे फ्यूल टैंक को नुकसान पहुंचा और डीजल लीक होने लगा, जिससे भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस बस में 33 यात्री सवार थे, जिनमें से सिर्फ आठ बच पाए, इनमें से चार को चोटें आई हैं. बस में स्टाफ के तौर पर दो ड्राइवर और एक क्लीनर भी थे. हादसे में जान गंवाने वालों में एक ड्राइवर भी शामिल है. क्लीनर और एक अन्य ड्राइवर भाग्यशाली रहे और उनकी जान बच गई.
बस दरवाजे की तरफ से पलटी, जिससे बस से बाहर आने के रास्ते बंद हो गए, जिससे कोई बाहर नहीं निकल सका. जो लोग बच गए वे ड्राइवर की तरफ वाले केबिन में बैठे थे और भागने के लिए उन्होंने शीशे तोड़ दिए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे. विदर्भ ट्रैवल्स नामक कंपनी की बस नागपुर से पुणे जा रही थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मरने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. बुलढाणा जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने यात्रियों के बारे में जानकारी के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – 7020435954 और 07262242683.