महाराष्ट्र में कुख्यात चोर गिरोह ‘KTM bike धूम गैंग’ को पुलिस ने धरदबोचा
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में चोरी करके फिल्म ‘धूम’ की स्टाइल में फरार हो जाते थे गैंग के सदस्य
मुंबई:
महाराष्ट्र के सतारा में पुलिस ने राज्य के अलग-अलग शहरों में चोरी करके फिल्म ‘धूम’ की स्टाइल में फरार होने वाले गिरोह ‘KTM bike धूम गैंग’ को धरदबोचा. यह गिरोह तीन साल से वारदातें कर रहा था. सतारा पुलिस के एसपी समीर शेख के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1030 ग्राम सोने के गहने और पांच किलो चांदी के साथ 80 लाख रुपये और KTM बाइक बरामद की गई हैं. आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की 27 वारदातें करने की बात कबूली है.
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह महाराष्ट्र में वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात या कर्नाटक भाग जाता था. इस गिरोह की गिरफ्तारी से चोरी की 27 वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कटर, लोहे की कैंची, बोल्ट कटर, स्क्रू ड्राइवर, भी बरामद किया गया है.
पुलिस के मुताबिक मार्च 2022 से जुलाई 2023 के दौरान इस गिरोह ने सतारा जिले के मेधा, मल्हार पेठ, वाई, सतारा तालुका, बोरगांव, खंडाला, शिरवाल, भुइंज, वाथर आदि इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.
अपराधों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसपी समीर शेख ने केटीएम गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम गठित की. फिर कई महीनों की मशक्कत के बाद पुलिस KTM bike धूम गैंग को पकड़ने में कामयाब रही. अभी तक कुल आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिसमें चोरी का सामान खरीदने वाले गुजरात के ज्वेलर भी शामिल हैं.