भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी
नई दिल्ली। भारत में अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अब तक भारत में कुल पांच कोरोना वैक्सीन को अनुमति दी गई हैइसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल हैं। इसके अलावा रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को भी आपात इस्तेमाल के तहत स्वीकृति दी जा चुकी है।
देश में अब कुल पांच वैक्सीन
भारत में अभी तक भारत बॉयोटेक की कोवाक्सिन, सीरम की कोविशील्ड, रूस की स्पूतनिक-वी, मॉडर्ना को मंजूरी मिली है। ऐसे में जॉनसन एंड जॉनसन को सरकार द्वारा अनुमति मिलने से देश में अब कुल पांच वैक्सीन हो गई हैं जिसका इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ किया जाएगा।