बेकाबू हुई महंगाई! 8 साल का रिकाॅर्ड टूटा:अप्रैल में रिटेल दर 7.79 % रही, इन चीजों के बढ़ गए दाम

महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को जबरदस्त झटका लगा है। महंगाई के मामले में अप्रैल में पिछले 8  साल का रिकार्ड टूट गया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में रिटेल दर 7.79 % रही।

Inflation Rate Hike: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को जबरदस्त झटका लगा है। महंगाई के मामले में अप्रैल में पिछले 8 साल का रिकाॅर्ड टूट गया। गुरुवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर मार्च में बढ़कर 7.79% हो गई। फ्यूल प्राइस और खाने-पीने के सामान महंगे होने से महंगाई दर में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। उपभोक्ता मूल्य आधारित मुद्रास्फीति का आंकड़ा लगातार चौथे महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऊपरी सहनशीलता सीमा से काफी ऊपर रहा है। केंद्र द्वारा आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति को 2 प्रतिशत से 6 प्रतिशत के बीच रखने का आदेश दिया गया है। CPI आधारित महंगाई इस साल मार्च में 6.95 फीसदी और अप्रैल, 2021 में 4.23 प्रतिशत थी। अप्रैल में फूड इन्फ्लेशन बढ़कर 8.38 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने में 7.68 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने में 1.96 प्रतिशत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed