बीते दिन कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 42 मरीजों की हुई मौत; फिलहाल 1,28,690 एक्टिव केस

महाराष्ट्र में कोरोना के 2760 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,01,433 और मृतक संख्या 1,47,976 पर पहुंच गई। अबतक 78,34,785 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

देश में बीते दिन कोरोना के 18,25,7 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,22,651 हो गई। शनिवार को 42 संक्रमितों की मौत हुई। अब कुल मृतकों की संख्या 5,25,428 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 14,553 मरीज कोविड-19 को मात देकर रिकवर भी हुए। देश भर में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,690 है।

वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2760 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,433 और मृतक संख्या 1,47,976 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 78,34,785 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 18,672 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई से कोविड-19 के 499 मामले आए। नासिक खंड से 162 नए मामले आए।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 544 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 544 नए मामले आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 531 मामले आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 19,40,302 और मृतकों की संख्या 26,282 हो गई है। पिछले दिन 16,158 सैंपल्स की जांच की गई। दिल्ली में 2264 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 1595 मरीज घर में क्वारंटाइन हैं। शहर में फिलहाल 316 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

देश में इस गति से बढ़ते गए कोरोना केस
मालूम हो कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed