बिहार में मोहम्मद रूमान ने किया टॉप, बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के टॉपर्स की देखें लिस्ट

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणामों में कुल 81.04 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, और पहले 10 स्थानों पर आने वालों में कुल 90 विद्यार्थी शामिल हैं.

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम आ चुके हैं, और शेखपुरा के इस्लामिया हाईस्कूल के मोहम्मद रूमान अशरफ ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यानी टॉप किया है. रूमान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल किए.

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणामों में कुल 81.04 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, और पहले 10 स्थानों पर आने वालों में कुल 90 विद्यार्थी शामिल हैं. दूसरा स्थान नम्रता कुमारी (भोजपुर) तथा अनुपमा ज्ञानी (औरंगाबाद) ने हासिल किया है, जिन्हें 486 अंक मिले. तीसरे स्थान पर भी तीन विद्यार्थी मौजूद हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है. 484 अंक पाने वाले ये तीन विद्यार्थी संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित हैं, जो क्रमशः नालंदा, चम्पारण और लखीसराय से हैं.

चौथे स्थान पर छह विद्यार्थी हैं, जिनमें चार लड़कियां और दो लड़के मौजूद हैं. 483 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंचने वाले बच्चों में स्नेहा कुमारी (औरंगाबाद), नेहा प्रवीण (खगड़िया), श्वेता कुमारी (जमुई), अमृता कुमारी (गोपालगंज), विवेक कुमार (समस्तीपुर) तथा शुभम कुमार (जमुई) शामिल हैं.

10वीं की परीक्षा में सूबे में पांचवां स्थान पाने वाले नौ विद्यार्थी हैं, जिनमें सात लड़के और दो लड़किया हैं. इन सभी ने 481 अंक हासिल किए हैं, और इनके नाम सुरुचि कुमारी (जमुई), शालिनी कुमारी (भोजपुर), सुधांशु शेखर (जमुई), अहम केशरी (जमुई), उन्मुक्त कुमार यादव (भोजपुर), सुधांशु कुमार (बेगूसराय), सुकेश सुमन (बेगूसराय), चंदन कुमार (समस्तीपुर) तथा अभिषेक कुमार चौधरी (दरभंगा) हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed